
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित सरसेना बाजार से एक ई- रिक्सा चोरी की खबर है।
जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत स्थित सरसेना बाजार में सड़क किनारे खड़ा एक ई रिक्सा गत 9 मार्च की शाम चोरी हो गया।
उक्त घटना में ई रिक्सा चालक ने अज्ञात दो लोंगो पर पहले शराब पिलाने और नशा में हो जाने के बाद तो उसके ई रिक्सा को लेकर चले जाने का आरोप लगाते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है l
आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरायविद्रा निवासी ई रिक्सा चालक ने पुलिस को बताया है कि गत 9 मार्च को 11बजे दिन में दो अज्ञात लोंगो को लेकर ई रिक्सा से चिरैयाकोट के सरसेना बाजार में आया हुआ था । साथ में आये लोंगो ने पहले शराब पिलाया और जब मै नशा में हो गया तो वह मेरे ई रिक्सा को लेकर कही फरार हो गये l


