मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव में मां-बेटे को मारकर घायल करने का मामला प्राप्त हुआ है।घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई जिसमें दो भाइयों ने मिलकर पीटा। घटना शुक्रवार की रात की है,पुलिस मुक़दमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया गया कि प्रदीप राम नामक युवक अपने एक मित्र के घर से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के चंद्रशेखर राम और पटलू राम ने उसे रास्ते में रोक लिया। दोनों भाइयों ने पुरानी रंजिशन प्रदीप की पिटाई शुरू कर दी। जब प्रदीप की मां निर्मला बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के पिता अशोक राम ने चिरैयाकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घायल मां-बेटे को इलाज के लिए रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


