
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे वाटर कूलर निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट और घटिया मैटिरियल का प्रयोग होना चर्चा में है।शिकायत के बाद मी अधिशासी अधिकारी का मौन मिलीभगत का खेल होना दर्शाता है।
विदित हो कि नगर के वार्ड 9 मनाजीत में आजमगढ़- गाजीपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सिचाई विभाग के कॉलोनी के सामने महिला पिंक शौचालय है। उसी के बगल में वाटर कूलर का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें लगभग 3 लाख 95 हजार की लागत से निर्माण कार्य होना है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त के निर्माण में लग रही ईंट बहद घटिया और दोयम दर्जे की है तथा अन्य मैटिरियल भी निम्न कोटि के साथ प्रयोग हो रहे हैं।
इस सम्बंध में नगर के अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी से पूछा गया तो उन्होंनें कुछ भी बताने से किनारा कस लिया,सरकारी धन के दुरुपयोग की सूचना देने के बावजूद भी उनका मौन भ्रष्टाचार में संलिप्तता का प्रमाण प्रस्तुत कर रहा है।


