
आजमगढ़। जनपद के उप संचालक चकबंदी का पद ग्रहण करने के साथ डीडीसी रामकिशोर वर्मा ने आजमगढ़ के उपसंचालक चकबंदी का एडिशनल चार्ज संभाल लिया ।
सोमवार की देर शाम नेहरू हाल स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होनें अधिकारियों संग एक बैठक की, जिसमें आजमगढ़ के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार तथा रामप्रवेश प्रसाद तथा चकबंदी अधिकारियों से रूबरू हुए । जिसमें चकबंदी विभाग के अधिकारी राकेश बहादुर सिंह अजय सिंह ,जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
बैठक के दौरान नवागत उपसंचालक चकबंदी ने कहा कि आजमगढ़ में लंबित चकबंदी के वादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाएगा । उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप आजमगढ़ में लंबित चकबंदी के वादों का जल्द निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। और शासन की मंशा है कि निष्पक्ष न्याय चकबंदी के लंबित मामलों में दिया जाए उसके अनुसार कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ में दो बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हैं, जिनके साथ मिलकर हम पुराने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कर जनता को न्याय दिलाएंगे ।


