Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कूटरचित दस्तावेज के आधार पर शिक्षक बनी आरोपित गिरफ़्तार, आजमगढ़ पुलिस ने रखा था पच्चीस हजार का इनाम

कूटरचित दस्तावेज के आधार पर शिक्षक बनी आरोपित गिरफ़्तार, आजमगढ़ पुलिस ने रखा था पच्चीस हजार का इनाम

आजमगढ़। जनपद के कन्धरापुर थाना पुलिस ने नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आरोपित 25 हजार की इनामियां शिक्षिका को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2021 को बिलरियागंज में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा चयन और नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र व विकलांग प्रमाण पत्र व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्बन्धित प्रमाण पत्र व भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी और कूट रचित या अन्य कारण से त्रुटि पूर्ण पाये गये हैं। जिसके आधार पर स्थानीय पर थाने पर आरोपी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह 443 सिविल लाईन कोतवाली आजमगढ़ के विरुद्ध आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना शुरू किया गया।
बताते हैं कि इस दौरान आरोपी शिक्षिका फरार हो गई।तब पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया। प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पच्चीस हजार का इनामिया आरोपी रेखा सिंह पत्नी स्व0 अवनीन्द्र कुमार सिंह निवासी 443 सिविल लाइन नियर कठवा मोड़ थाना कोतवाली हाल पता पिता स्व0 भीष्म सिंह निवासी चुरिया थाना लार जनपद देवरिया उ.प्र को पायलट तिराहा भँवरनाथ के पास से हिरासत मे लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया,जिसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार,उपनिरीक्षक जावेद अख्तर,प्रभारी स्वाट टीम नन्द कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक मनीष पाल स्वाट टीम,सर्विलांस सेल क0आ0 ग्रेड ठ चन्द्रमा मिश्रा व दिनेश कुमार यादव सर्विलांस सेल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *