Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट नपं कर्मचारियों की शिथिल कार्य प्रणाली से क्षुब्ध युवक ने किया जमकर हंगामा,पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद भी नहीं की कार्रवाई

चिरैयाकोट नपं कर्मचारियों की शिथिल कार्य प्रणाली से क्षुब्ध युवक ने किया जमकर हंगामा,पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद भी नहीं की कार्रवाई

मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कार्य में कथित शिथिलता बरते जाने से क्षुब्ध युवक ने कार्यालय पर जमकर हंगामा किया,जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर घण्टों बाद छोड़ा जाना नगर में कौतुहल का विषय बना हुआ है।
वाक्या कुछ यूं है कि मंगलवार दोपहर में राशनकार्ड से संबंधित विषय में कर्मचारी से पूछताछ करना एक युवक को भारी पड़ गया। बताया जाता है कि नगर अध्यक्ष के बेहद करीबी युवक को मामले में नगर के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बुलाकर थाने भिजवा दिया।
घटनाक्रम के सम्बंध में बताया गया कि नगर के वार्ड 8 अब्दोपुर निवासी एक व्यक्ति के राशन कार्ड से सम्बंधित प्रकरण में थानाक्षेत्र के जयहिंद यादव पुत्र दुईज यादव ग्राम पचिस्ता मोलनापुर,जिनकी स्थानीय ग्राम अब्दोपुर में ससुराल है,जो अस्थाई रूप से यहीं निवास करते हैं।
स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय जाकर सम्बंधित कर्मचारी रामसरन वर्मा से चार माह पूर्व जमा किये गए फार्म के बारे में पूछताछ कर रहे थे,कि उस दौरान दोनों लोगों के बीच कहा सुनी हो गई,जिसपर काफी हो हल्ला हुआ,और नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने स्थानीय थानाध्यक्ष को द्वारा फोन सूचित किया,जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा करने वाले उक्त युवक को पकड़कर थाने लाकर हवालात में डाल दिया तथा घंटों बाद बगैर किसी कार्रवाई के दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराके चेतावनी देते हुए रिहा कर दिया।
अब सवाल यह उठता है कि कर्मचारियों द्वारा कार्यों में की जा रही हीलाहवाली के संबंध में पूछा जाना भी गुनाह है या तानाशाही को बढ़ावा है।
चूंकि हंगामा खड़ा करने वाला युवक नगर अध्यक्ष का गरीबी था इसलिए उसके साथ हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में दिन भर कौतुहल का विषय बनी रही।
इस सम्बंध में नगर के अधिशासी अधिकारी को बार-बार टेलीफोन किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *