मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत सिरसा गांव की सीवान में गेंहू काटते समय हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से फैली आग ने कई बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया,मौके पर स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची किन्तु तबतक आग बुझाई जा चुकी थी।
आगलगी की घटना शुक्रवार दोपहर में उस वक्त हुई जब स्थानीय थानान्तर्गत सिरसा गांव के पुरब स्थित सीवान में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं के फसल की कटाई और मड़ाई का कार्य हो रहा था ।
बताते हैं कि अज्ञात कारण से उक्त हार्वेस्टर से आग की चिंगारी निकली और गेहूं की फसल को पकड़ ली,लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया।चूंकि मौसमी तीव्र गति से हवा चल रही थी,लेहाजा गेहूं की फसल में आग तेजी से फैलने लगी। लोगों के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने आस-पास से पानी लाकर डालना शुरू किया तथा रोटावेटर से जुताई के साथ दण्डे से पीट-पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया ।
ग्रामीणों के अथक प्रयास का नतीजा रहा कि पुरी सीवान जलने से बच गई।हालांकि इसके बाद भी आग ने गांव के आधा दर्जन लोगों की फसल को अपने आगोश में ले लिया।जिसमें करीब 6 से 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
इस घटना में अरविंद सिंह पुत्र सुदामा सिंह का दो बीघा गेहूं,दुर्गेश सिंह पुत्र स्वर्गीय दुर्गविजय सिंह का आधा बीघा,अरविंद सिंह, बेचन सिंह के साथ रामप्रताप सिंह के दो बीघा और आनंद पुत्र श्रीनिवास का एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है।स्थानीय पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, किंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी,और पुलिस के सहयोग के साथ ग्रामीण आग बुझाने में सफल रहे।


