Home » देश » ताज नगरी करेगी ऐतिहासिक मेहमानवाजी,वेलकम -वेन्स

ताज नगरी करेगी ऐतिहासिक मेहमानवाजी,वेलकम -वेन्स

दिल्‍ली। ताज नगरी आगरा तैयार है एक ऐतिहासिक मेहमानवाजी के लिए,आगामी 23 अप्रैल को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस यानी जेडी वेंस आगरा आ रहे हैं। उनके भव्य स्वागत के लिए आगरा में तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
सांस्कृतिक रंग,देशभक्ति की तरंग और भारत-अमेरिका की दोस्ती का उत्सव… 23 अप्रैल को जब खेरिया एयरपोर्ट पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कदम रखेंगे, तो उनका भव्य स्वागत तय है। उनकी पत्नी उषा, तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – और अमेरिकी प्रशासन के कई आला अधिकारी इस मौक़े पर उनके साथ होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद खेरिया एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री का अंतिम कार्यक्रम 1-2 दिन में तय होगा। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।
एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक करीब 12 किलोमीटर लंबे रूट पर अभूतपूर्व स्वागत होगा। दोनों ओर खड़े लगभग 5 हजार स्कूली बच्चे – हाथों में तिरंगा और अमेरिका का झंडा थामे अतिथियों का स्वागत करेंगे। 15 जगहों पर सांस्कृतिक मंच बनाये जा रहे हैं।जहां भारत की लोक कलाओं की झलक। मयूर नृत्य, कत्थक, लोक गीत और बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।वहीं इतने बड़े आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है।अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तगड़ा बंदोबस्त तैयार किया जा रहा है। कुछ रास्तों पर बैरिकेडिंग होगी, तो कई जगह आम लोगों की एंट्री बंद रहेगी। ताजमहल भी आम पर्यटकों के लिए सुबह से ही दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह सील रहेगा।
जेडी वेंस और उनका परिवार करीब 3 घंटे आगरा में रुकेंगे।जिसमें एक घंटे के लगभग समय वो ताजमहल के अंदर बिताएंगे। इस दौरान एक-एक पल पर प्रशासन की नजर रहेगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी खुद रूट का निरीक्षण कर रहे हैं। इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर खास पॉइंट्स पर सुरक्षा की अलग रणनीति बनाई जा रही है।”तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 23 अप्रैल को ताजमहल की दीवारों पर गूंजेगी एक नई कूटनीतिक दोस्ती की गूंज। भारत और अमेरिका के रिश्तों में ताज का ये दिन एक खास इतिहास में दर्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *