आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर और छतवारा के बीच बयासी ग्राम सभा के समीप ब्रेजा कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों के मौत होने की खबर है।
बताया जाता है कि दुर्घटना में घायल मृतकों का नाम सुजीत चौहान पुत्र रवींद्र चौहान उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम धरवारा थाना जहानगंज और बिंदु पत्नी पंचदेव उम्र 40 वर्ष निवासी धरवारा थाना जहानगंज हैं। उक्त दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाए तो डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया ।
घटना की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते हैं की मृतक सुजीत की शादी आगामी 28 नवंबर 2025 को होनी तय थी,जिससे उसके गांव सहित होने वाली ससुराल में भी मातम फैल गया है ।
घटना में सामिल दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं । पुलिस मौके दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


