म
ऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अन्तर्गत जमीन सरौदा गांव में आग लगी की घटना में दो पशु एक मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए के जेवरात,खाद्य सामग्री आदि के जलकर राख हो जाने की खबर प्राप्त हुई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास पर आग को गांव में फैलने से रोका जा सका। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और क्षेत्रीय राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई में लगी है।
आग लगी की घटना बुधवार दोपहर में उस वक्त हुई जब पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने अपने खेत में रखे कूड़े करकट को जलाना शुरु किया। बताते हैं कि मौसम में तीव्र गति हवा चलने के कारण उक्त से निकली आग की चिंगारी बगल में स्थित पड़ोसी की मंडई में जा लगी और देखते ही देखते आग पूरी मंडई को अपने आगोश में ले ली,लोगों की चीख़-पुकार सुनकर आनन फानन में दौड़े ग्रामीण आग बुझाने का भर्षक प्रयास किये।
किंतु बताते हैं कि उक्त मंडई में एक मोटरसाइकिल रखी हुई थी जिसे आग ने अपने आगोश में ले लियाक और पेट्रोल का संपर्क होते ही आग के गोला का गुबार हवा में तैरने लगा,जिससे लोगों का करीब जाना भी नामुमकिन हो गया।लेहाजा कुछ ही समय में आग ने देखते ही देखते पूरी मंडई को जलाकर भस्म कर दिया।जिससे मंडई में बंधे-बंधाए दो गायें जो कुछ ही दिनों में बच्चा देने वाली थीं जिंदा जलकर राख में तब्दील हो गईं।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल सहित लाखों के खाद्य सामान व घर की महिलाओ के आभूषण आदि सामान भी जलकर खाक खो गए।
घटना के संबंध में पीड़ित सुखई राम पुल स्व० सोम्मर राम ग्राम व पोस्ट-जमीन-सरौदा थाना चिरैयाकोर-जनपद-मऊ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मेरे घर में आग लग गयी, जिसने मेरे मड़ई में रखा भुसा व भुसे में रखा हुआ अनाज गेहूं करीब 10 कुन्तल, चावल 3 कुन्तल तथा उसमें रखी मेरी बाइक सुपर स्प्लेंडर नम्बर यू०पी 54 AR 5924 जल गई ।
तथा उसमें रखा सन्दूक भी जल गया और मेरी बहु प्रियंका पत्नी दीपक कुमार का हाई स्कूल,इण्टर और बीए का अंक पत्र आदि जल गया।तथा मेरे लड़के प्रदीप राम का हाई स्कूल व आई टी आई का सर्टिफिकेट हाईस्कूल और इण्टर का अंकपत्र सह प्रमाण पत्र जलकर खाक हुए।
इसी में रासन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक का पासबुक और वेड, पंखा,कूलर,सिंगारदानी और कुछ आभूषण सहित पास में बाँधी गयी दो गाय जो सात माह की गर्भवती थी जलकर मर गयी हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी राधेश्याम यादव आदि ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू कर दिया ।



