Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » साइबर सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

साइबर सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

मऊ। जनपद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध व मिशन शक्ति एंटी रोमियो के तहत उप निरीक्षक सुधा अग्रहरी ने क्षेत्र स्थित मुखई राम इण्टर कालेज के बच्चों को जागरूक किया गया।
इस दौरान कम्प्यूटर आपरेटर अब्दुल रब,महिल कांस्टेबल शालिनी, वैशाली सिंह,अर्चना यादव की टीम द्वारा गुरुवार को उक्त इंटर कालेज में पहुंचकर बच्चियों व बच्चों को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
टीम ने बताया कि साइबर अपराधी आमलोगों को तरह -तरह के लिंक,फोटो,वीडियों भेज आदि माध्यम से मोबाइल को हैक कर ओटीपी प्राप्त कर मोटी रकम खाते से गायब कर देते हैं।
तथा सोशल मीडिया से प्रोफाइल फोटो लेकर ए.आई टूल के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो/वीडियो बनाकर लोगो से वायरल कर देने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं।
डिजिटल अरेस्ट के बारे में छात्र छात्रोंओं को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि पुलिस विभाग में डिजिटल अरेस्ट नाम का कोई कालम नहीं है,सिर्फ लोंगों को डरा धमकाकर बेवकूफ बनाया जा रहा है ।
उन्होंनें बताया कि ऐसी घटनाओं से बचाव और फौरी राहत के लिए 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर का सहारा लें।
तथा महिला एन्टीरोमियों टीम/मिशनशक्ति के अन्तर्गत 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल,1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर,102 -गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए,108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन,101 अग्निशमन सेवा,एवं अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों को याद रखें और जरूरत पर तत्काल सम्पर्क कर जानकारी दें। और अनकी समस्याओं के बारे के बारे में पूछा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *