
म

ऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र के वार्ड मनाजीत व औसतपुर में स्थित सरकारी जमीन का सीमांकन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नापी का कार्य किया गया।
गुरुवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची जिसने मनाजीत के गाटा संख्या 1068 वृक्षारोपण के नाम दर्ज है भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया ।
जानकारी के मुताबिक तहसील समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया था कि मौके पर जाकर सम्पूर्ण भूमि की जांच-पड़ताल करके रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।
तथा कार्यवाही हेतु उच्च स्तर पर अग्रसारित हो,बताते हैं कि औसतपुर के गाटा नंबर 159 व जोतपहाड़ के पुराने गाटा नंबर 6 पोखरी,और 17 से 19 व 21 से 29 तक एवं मनाजीत के गाटा नंबर 1054 क बंजर,1055 क भीटा,1066 क बंजर,1068 वृक्षारोपण,646 नवीन परती,सहित वलीनगर के गाटा नंबर 9/1 अनुसुचित जाति की भूमि,7/ 2 पोखरी की भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य स्थानीय भू-
माफिया नगर पंचायत अध्यक्ष तथा ईओ छोटेलाल तिवारी की मिली भगत से किया जा रहा है।
इस जांच के दौरान राजस्व विभाग के निरीक्षक शैलेंद्र लाल श्रीवास्तव,क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश सिंह एवं एक अन्य लेखपाल साथ में मौजूद रहे।
किन्तु वह लोग जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे,कर्मचारीगण सिर्फ मौके पर पहुंचकर जांच के नाम पर महज खाना पूर्ति करते नजर आये।
उक्त आरजी 1068 वृक्षारोपण के नाम पर दर्ज है उसके भूमि पर एक विद्यालय चल रहा है।
तथा उसमें दर्जन भर लोग निवास कर रहे हैं जो राजस्व विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है।इस तरह का खेल खेला जा रहा है। पता चला है कि राजस्व विभाग स्थानीय भू- माफियाओं को बचाने में लगा हुआ है ।


