Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अन्तर्जातीय शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ना का केस दर्ज,पति सास-ससुर समेत पांच नामजद

अन्तर्जातीय शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ना का केस दर्ज,पति सास-ससुर समेत पांच नामजद

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में एक अन्तर्जातीय शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को तरह-तरह से प्रताड़ित करने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति सहित पांच लोंगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि का मुक़दमा दर्ज किया है।

मिली खबर अनुसार रानीपुर थानान्तर्गत गांव की रहने वाली विवाहिता के पिता स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित मनाजीत गांव में गत 19 अप्रैल को अपनी बेटी से मिलने गया तो उसे विवाहित बेटी से मिलने से मना करते हुए मार पीट कर भगा दिया गया।
इस बात की शिकायत लेकर जब वह स्थानीय थाना पुलिस से गुहार लगाई तब पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नही किया।तब लाचार हो उसने न्यायालय की शरण ली,तब जाकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार 29 अप्रैल की देर शाम को विवाहिता के पिता द्वारा न्यायालय में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओ में विवाहिता के ससुराल वालों में पति, ससुर,सास और दो देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
ज्ञात हो कि थाना रानीपुर के दौलसेपुर गांव निवासी शोभानाथ पुत्र गंगादीन के लड़की की शादी विगत वर्ष दिनांक 28 सितम्बर 2024 को स्थानीय थाना के मनाजीत गांव में रहने वाले अनिल के बेटे सत्यम पाठक से हुई है।
विवाहिता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद मेरी पुत्री बन्दना यादव अपने ससुराल हंसी खुशी से गई तो कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा । उसके बाद पति सत्यम,ससुर अनिल,सास -प्रमिला,देवर राहुल और अंकित मिलकर मेरी बेटी से दहेज की मांग करने लगे और कहते रहे कि मायके वालों से दो लाख रूपया और एक मोटर साईकल दिलाओ तभी तुझे रखा जायेगा और तुम्हारे मायके वालों से मिलने दिया जायेगा।
ऐसा न करने पर वह लोग लगातार उसका उत्पीड़न करते रहे हैं। जानकारी के बाद जब मै 19 अप्रैल 2025 को समझाने बुझाने व लड़की से मिलने के उद्देश्य से मनाजीत गांव में अपनी लड़की के घर पंहुचा तो मुझे मिलने से रोकते हुए मुझे अपशब्द कहकर वह लोग मारे पीटे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *