Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » रिश्तेदार को परीक्षा दिलवाकर लौट रहा था युवक,सोडा पानी वैन से टकराई बाइक तो गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो पहुंचे अस्पताल

रिश्तेदार को परीक्षा दिलवाकर लौट रहा था युवक,सोडा पानी वैन से टकराई बाइक तो गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो पहुंचे अस्पताल

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत सिरसा गांव के समीप बाइक और सोडा वाटर वैन के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की खबर है,जिनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियो की सूचना के घंटों बाद तक एंबुलेंस का न पहुंचना लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस सेवा 112 ने मानवीय पक्ष को मजबूती प्रदान करते हुए अपने वाहन से ही घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया ।
प्राप्त खबर अनुसार बुधवार अपरान्ह करीब 1 बजे दिलदार (19 वर्ष) पुत्र मरहूम नूरलैन निवासी जमीन दुर्गा चिरैयाकोट-मऊ,अपने रिलेटिव शमां आफरीन (18 वर्ष) पुत्री इश्तेयाक अहमद निवासी ग्राम राजगीरपुर थाना दुल्लहपुर-गाजीपुर को परीक्षा दिलवाकर वापस अपने घर ला रहा था।
बताया जाता है कि वह जब आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर सिरसा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी चिरैयाकोट से नायकडीह में लगने वाले मेला जा रहे एक सोडा पानी वैन संख्या यू॰पी 50 सी॰टी 3475 गाड़ी से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज रही कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार बुरी तरह घायल हो सड़क पर इधर-उधर गिरकर तड़पने लगे।
जानकारी अनुसार घायल बाइक चालक के यहां गत सोमवार को लड़की की शादी रही,जिसमें शरीक होने के लिए शमां यहां स्थित अपने नानी के घर आयी हुयी है।
समाचार लिखे जाने तक उक्त दोनों घायलों का उपचार चल रहा है और पुलिस घटना में शामिल दोनों वाहनों और वैन चालक अखिलेश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम उम्मरपुर बलभद्र थाना मेंहनगर-आजमगढ़ को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *