मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक विजातीय शादी में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता माया पांडेय ने अपने पति संदीप विश्वकर्मा,सास-ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी अनुसार माया की शादी विगत 14 जून 2024 को संदीप विश्वकर्मा से हुई थी। माया के पिता राधेश्याम पांडेय स्थानीय थानान्तर्गत युसूफबाद मुहल्ले के रहने वाले हैं जबकि लड़का संदीप जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र के जखनियां गांव का निवासी है।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति संदीप,ससुर हरिचंद्र विश्वकर्मा,सास रामरती और जेठ श्याम व प्रदीप ने दहेज की मांग शुरू करी,आरोपियों ने दो लाख रुपए नगद, मोटरसाईकिल,वॉशिंग मशीन और फ्रिज की मांग की।मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने माया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
गत 6 मई को आरोपियों ने दो लाख रुपए नगद,मोटरसाइकिल, वॉशिंग मशीन और फ्रिज की मांग करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने अपने मायके पहुंचकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


