
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत अब्दुल अज़ीज़चक सरैय्या गांव निवासी एक युवक को जमीनी विवाद में चाकुओं से वार कर घायल किए जाने की खबर प्राप्त हो रही है।घटना में घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
घटना बीती रात करीब 8:00 बजे की है, बताते हैं कि दीपक राम (28) वर्ष पुत्र कैलाश राम सोमवार रात 8:00 बजे अपने घर से बाजार के लिए निकला था, तभी जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सुदर्शन राम पुत्र मुसहर ,मनीष पुत्र सुदर्शन और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उक्त युवक को मारा पिटा और जान से मारने के लिए चाकू से गोद-गोद कर घायल कर दिया। जिससे उसे काफी चोटें आई और वह अधमरा हो तड़पने लगा।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तब अभियुक्तगण भाग गए। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस द्वारा घायल दीपक को उपचार हेतु सी एच सी रानीपुर ले जाया गया जहां से रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है।सूत्र के अनुसार घायल युवक भी छेड़खानी के मामले में आरोपित है।
मुकदमा वादी कैलाश पुत्र मोतीलाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 53/2025 अंतर्गत धारा 115(2),118(1), 352,351 (2),110 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है । हालांकि घटना के संदर्भ में पुलिस द्वारा बताई गई कहानी और मुकदमा वादी की बातों में काफी भिन्नता है जो गहन जांच का विषय है,ताकि सही और गलत बेनकाब हो सके।


