
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर सचुई में एक कच्चे मकान में रसोई की चिनगारी से आग लग गई। विनोद राम के मकान में रसोई बनाते समय चिनगारी से टाटी में आग पकड़ ली,जो देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई।
ग्रामीणों ने समरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया किन्तु मकान में रखे चार क्विंटल अनाज,रजाई, गद्दा, दरवाजा और चौखट के साथ कुछ रुपए नगदी आदि जलकर राख हो गई। इस घटना में कुल मिलाकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
यह घटना सोमवार सुबह पहर की है जिसमें मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने मकान में बंधी बकरियों को किसी प्रकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।


