मऊ। जनपद पुलिस प्रमुख के आदेश अनुपालन के क्रम में चिरैयाकोट थाना पुलिस द्वारा एक इनामियां और गैंगस्टर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर है।
प्राप्त खबर अनुसार पुलिस ने उक्त कार्रवाई जनपद पुलिस प्रमुख इलामारन के निर्देशन में इनामियां व गैंगस्टरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत की है जिसमें स्थानीय थाना चिरैयाकोट पुलिस ने एक बड़ी जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
बताया जाता है कि इस कार्रवाई में मुकदमा अपराध संख्या-87/2024 धारा- 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप में लिप्त अधिलनयम-1986 थाना मुहम्मदाबाद जनपद- मऊ से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल्ला उर्फ
छोटू पुत्र स्व0 इकबाल निवासी सठियांव चौक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जो एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी,लूट-खसोट,धोखाधड़ी जैसे अपराध करता है जिसके द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने नाम से टैम्पो वाहन सख्यां UP 50 सीटी 9344 बजाज मैक्सिको क्रय किया गया है को जिलाधिकारी मऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में जब्तीकरण किया गया। जिसका मूल्य रुपए एक लाख पचास हजार है।
उक्त कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव द्वारा
मय हमराह अपराध निरीक्षक महेंद्र यादव,हेड कांस्टेबल राजेश यादव,अमरेश सिंह आदि मौजूद रहे।


