मऊ। जनपद के रानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सेमरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के सेमर पोखरा में आम के पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की नजर जैसे ही उस झूलते शव पर पड़ी,पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर कोई हैरान और सन्न रह गया ।
खबर अनुसार मृत युवक की पहचान सुनील राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र सुभाष राजभर निवासी ग्राम सभा कमालपुर (कोलौरा) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था और कुछ ही दिनों में उसकी शादी भी होनी थी। लेकिन वह जीवन की नई शुरुआत करता कि उसने खुद ही अपनी जिंदगी का अंत कर लिया।
मृतक के पिता ने बताया कि हर रोज की भांति रविवार को भी वह अपनी मां के साथ घर में खाना बनाया, खाना खाकर मोबाइल लेकर बगीचे के तरफ चला आया घर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वह हर रोज दोपहर के समय इसी बगीचे में लगभग एक से दो घंटे फोन से बात करता रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अंगद सिंह चौहान ने तत्परता दिखाते हुए थाना रानीपुर को अवगत कराया। सूचना मिलते ही रानीपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।


