
म
ऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर चलीं लाठियां कई घायल,मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस द्वारा प्राप्त खबर अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय थाना अंतर्गत बहलोलपुर मूंसेपुर गांव निवासी रामदुलार पुत्र भग्गू यादव और उनके ही पड़ोसी संजय पुत्र नंदू,शिवम पुत्र प्रभु,दुर्गेश पुत्र श्रीनाथ,अनिल पुत्र रघुनाथ यादव के बीच एक जमीन संबंधी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई।बताया गया कि विपक्षी द्वारा जमीन कब्जा करने की कोशिश में ट्रैक्टर लगाकर जुताई का कार्य किया गया जिसके प्रतिरोध में कहा सुनी बाद मारपीट हो गई।
जिसमें रामकुमार पुत्र भग्गू यादव और उनकी बहन पिता को गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर घायलों को उपचार हेतु सी एच सी रानीपुर भेजते हुए मारपीट व गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 50/2025 अन्तर्गत

धारा 115(2) 352, 351(2) के तहत मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


