Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ गये छप्पर, काफी नुकसान

मऊ में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ गये छप्पर, काफी नुकसान

मऊ। मौसम के रूख में अचानक आए बदलाव के साथ शुरू हुई तूफान के साथ बारिश से अनेक जगहों पर पेड़ गिरने से बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर प्राप्त हुई है।

प्राप्त खबर अनुसार बुधवार/ गुरुवार की रात मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया और गरज के साथ तेज गति से तूफानी हवा चलने लगी तथा कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। जिससे क्षेत्र में कई लोगों के टीन शेड,मंडई आदि जहां उड़कर अन्यत्र गिर टूटकर बिखर गए वहीं हरे पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है।
बताया गया है कि इस तूफानी बारिश से जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र में बहुत से लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है।जिसमें रामरज यादव पुत्र स्वर्गीय शिवमंगल यादव निवासी ग्राम हसनबांध समाऊद्दीनपुर के पक्के मकान पर एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया,जिस कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ है।
पेड़ गिरने की वजह से उनके घर के ऊपर लगे टीन शेड पूरी तरह टूट कर बिखर गया तथा मकान की रेलिंग भी क्रेक हो गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसी प्रकार क्षेत्र अंतर्गत असलपुर गांव निवासी महेश सिंह का अल्बेस्टर भी तूफानी हवा की भेंट चढ़ा और उड़ कर अन्यत्र गिर टूटकर बिखर गया। ऐसे ही अनेक स्थानों से खबर प्राप्त हो रही है जहां छोटे-छोटे हरे पेड़ गिर कर जमींदोज हो गए हैं।
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय राजस्व निरीक्षक विनोद गिरि ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी इकट्ठा किया और संबंधित विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *