

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक शादी की ख़ुशी दुखद घटना के रूप में बदल गयी,जहां बिजली के चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गई है।
खबर अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत सरसेना के फदुल्लहपुर में किशन कुमार (16) नामक युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई। किशन अपने परिचित रामविलास यादव के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था।
घटना उस समय हुई जब तेज हवाओं के कारण शामियाना की पाइप बिजली के तार से टकरा गई।जिसमें करंट उतर आया और उसकी चपेट में आने से किशन की हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोग उसे तुरंत रानीपुर सीएससी केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता मनोज कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी अनिता,18 वर्षीय बेटी संध्या और 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु हैं। परिजनों ने शव को चिरैयाकोट थाने पर लाया,जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरा परिवार व क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।


