Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जौनपुर:शोध केन्द्र छात्रों के लिए मील का पत्थर – राकेश यादव

जौनपुर:शोध केन्द्र छात्रों के लिए मील का पत्थर – राकेश यादव

जौनपुर। स्थानीय नईगंज में इडुनिक पब्लिकेशन द्वारा इडुनिक शोध एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है।

सोमवार देर शाम को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उक्त शोध केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव के कर-कमलों सम्पन्न हुआ।

इस दौरान मुख्य उन्होंनें अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार ज्ञान का संचय धर्म शास्त्रों, शिलालेखों,पुस्तकों,समाचार पत्र,पत्र पत्रिकाओं,पुस्तकालय एवं संग्रहालय में है उसी प्रकार ज्ञान का विकास शोध,खोज और सूक्ष्म चिंतन से होता रहता है।

शिक्षा के विभिन्न संकायों विज्ञान,कला,वाणिज्य,कृषि, साहित्य,अभियांत्रिकी आदि में निरंतर नए ज्ञान का आविष्कार होता रहता है तथा पुराने ज्ञान को परिमार्जित किया जाता रहता है। श्री यादव ने आगे कहा कि यह रिसर्च सेंटर शोध छात्र-छात्राओं तथा चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
शोध छात्र छात्राओं के लिए पुरातन साहित्य उपलब्ध कराना तथा बच्चों की अभिवृद्धि एवं विकास का अध्ययन करने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण का प्रयोग करना समय की मांग है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार में शिक्षक अभिषेक सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा उपभोग के रूप में दी जानी चाहिए,निवेश मानकर नहीं। ऐसा करने से आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पदाधिकारी उत्तर प्रदेश विद्युत कार्पोरेशन के सभाजीत यादव ने किया और कहा कि माता-पिता तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को समझने जानने की आवश्यकता है। शारीरिक,मानसिक,शैक्षिक,सामाजिक विकास में उसकी रुचि का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर एआरपी, सिकरारा संतोष मिश्रा,ब्रह्मजीत सिंह,रणजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इससे पूर्व इडुनिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक डाक्टर अरविन्द कुमार यादव दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार यादव ने किया। इस अवसर संदीप गुप्ता, बादल यादव,रंजीत चौहान,भारतेन्दु यादव,लक्ष्य यादव, प्रिंस यादव,अंकुश,विवेक,देवाशीष,हर्षित,अमित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *