
मऊ। संस्कृति विभाग से संचालित अंतर्राष्ट्रीय रामायण और वैदिक शोध संस्थान अयोध्या,संस्कार भारती व एडूलीडर्स के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय कइयाँ में रामायण अभिरुचि कार्यशाला सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए महिला पतंजलि की जिला प्रभारी व भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने कहा कि कइयाँ में 10 दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला एक अनूठी सांस्कृतिक पहल है।इससे युवाओं,विशेष रूप से बालिकाओं को सांस्कृतिक संरक्षण हेतु तैयार करने का दायित्व शिक्षकों के ऊपर है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा भारत पूर्व के राज्य प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को मानसिक,शारीरिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कर योग्य नागरिक बनाने का कार्य करेगा। यहाँ के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है प्रयास प्रशंसनीय है।
उन्होंनें कहा कि रामि चरित मानस देश का सांस्कृतिक संविधान है, इसके अनुकरण से ही देश में सामाजिक समरसता,भाई-चारा कायम किया जा सकता है। इस कार्यशाला के आयोजन बाद क्षेत्र में नैतिकता का संदेश जाएगा।
प्रशिक्षकों एवं छात्रों द्वारा रामायण वाचन एवं गायन का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया गया।कार्यशाला में सुन्दर चित्र बनाने व आगे बढ़कर वाचन,गायन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रमुख रूप से सरिता सिंह,जयप्रकाश सिंह,राजेश कुमार, लालसा सिंह,अंजलि वर्मा,मीना यादव,रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अंजनी कुमार सिंह ने किया।


