
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का कारोबार बेधड़क जारी है,जो भविष्य में किसी भयावह घटना का कारण हो सकता है।
मिली खबर अनुसार नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 यूसुफाबाद में पिछले काफी समय से रामचंद्र पटवा उनकी पत्नी तथा पुत्री द्वारा पटाखा बेचने के नाम पर विस्फोटक सामग्री का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि उनके इस कारोबार से क्षेत्र में कभी भी अप्रिय घटना के घटित होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है किन्तु बावजूद इसके नियमों को ताक पर रख कारोबार किया जा रहा है।
शुक्रवार को चिरैयाकोट थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 12 यूसुफाबाद में स्थित रामचंद्र पटवा की दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे गए पटाखा सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया।तथा पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई,जिसमें रामचंद्र की और पुत्री सामिल हैं।
मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करेगी यह तयं नहीं हुआ है। जबकि मौके पर पहुंचीं पुलिस के साथ महिलाओं ने लगातार अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए काफी मात्रा में विस्फोटक को ले जाने से रोक दिया।हालांकि बाहर वाली दुकान से पटाखे को पुलिस अपने साथ ले गई उस दौरान दो पुलिस कांस्टेबल तथा महिला उप निरीक्षक रिचा सोनी एवं महिला आरक्षी मौजूद रहीं।
वहीं लाइसेंस धारी गंगासागर आतिशबाज का कहना है कि चिरैयाकोट में एकमात्र पटाखे के लाइसेंस हमारे पास है जिसके भंडारण करने की क्षमता तथा पटाखा बनाने की फैक्ट्री लगी हुई है किन्तु यह लोग बाजार के लगभग 50 दुकानदार अवैध तरीके से पटाखे का कारोबार खुलेआम कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हम सरकार को लाइसेंस का शुल्क जमा करते हैं और यह लोग अवैध तरीके से पटाखा लाकर खुलेआम बेचते हैं जिससे हमारा कारोबार ठप सा हो गया है।ऐसे में पुलिस को चाहिए कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
मामले के बाबत पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि बरामदगी मामूली है किन्तु दोषीजनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।


