
नैनी (प्रयागराज) मुहर्रम त्योहार को देखते हुए नैनी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम ने किया।
बैठक का संचालन करते हुए घनश्याम जायसवाल ने कहा कि सभी ताजियादार अपने’अपने क्षेत्रों में समयानुसार ताजिया निकालें, कहीं कोई समस्या आती है तो चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करें। नैनी चकरघुनाथ पार्षद राकेश जायसवाल ने अपने क्षेत्रवासियो से कहा कि इमामबाड़े के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पानी की समस्या या कहीं भी परेशानी उत्पन्न हो रही है उसे तत्काल निराकरण कराने के लिए हम सदैव तत्पर हैं। नैनी थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम ने कहा कि ताजिया की लम्बाई 6 फुट से ज्यादा न हो क्योंकि कभी-कभी ताजिया ज्यादा ऊंची होने पर हाइटेंशन तार की जद में आ जाती है।
बैठक में पार्षद राकेश जायसवाल,पार्षद रणविजय सिंह डब्बू,भोला,सुभाष केसरवानी,इरफान खान,तारिक आफताब, विक्की,इमरान खान,रिशब खान,वसीम खान आदि लोग मौजूद रहे।


