
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र स्थित के वार्ड 13 में आजमगढ़-गाजीपुर राजमार्ग की पटरी पर इंटरलॉकिंग लगाये जाने के लिए खुदाई कराकर छोड़ दिए जाने से आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो गई है।
विदित हो कि सड़क की दक्षिणी पटरी पर इंटरलॉकिंग लगाने के लिए मिट्टी खोदकर छोड़ दी गई है। इस कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। वार्ड नंबर 13 जमीन दुर्गा में नगर पंचायत द्वारा फुटपाथ की खुदाई कर दी गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खोदी गई जगह से मिट्टी हटाई जा चुकी है।इससे आवागमन में कठिनाई हो रही है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।
थानाध्यक्ष योगेश यादव ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी से जानकारी ली है। ईओ ने बताया कि रात में गिट्टी डाल दी गई है और इंटरलॉकिंग का काम आज से शुरू हो जाएगा। थानाध्यक्ष के अनुसार, बिजली विभाग द्वारा लगाए गए खंभे को नाले के पास स्थानांतरित करने से जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।


