Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » गाजीपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मऊ के सगे भाइयों की मौत, चिरैयाकोट परिक्षेत्र में कोहराम

गाजीपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मऊ के सगे भाइयों की मौत, चिरैयाकोट परिक्षेत्र में कोहराम

गाजीपुर।जनपद के दुल्लहपुर थानान्तर्गत ओड़राई गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में मऊ निवासी दो सगे भाईयों की मौत होने की खबर है। घटना की जानकारी से चिरैयाकोट क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है।

प्राप्त खबर अनुसार मऊ जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत लरेवा गांव निवासी मनीष चौहान(20) व उनके छोटे भाई आलोक चौहान(17) पुत्रगण आतिम चौहान गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थानान्तर्गत सिगेरा गांव स्थित अपने नानी के घर गये थे,जहां से अपनी बाइक द्वारा वापस घर आ रहे थे। बताते हैं कि वे आजमगढ़-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओडराई गांव के सुनहरा मोड़ के पास पहुँचे थे कि एक तीब्र गति स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना शुक्रवार शाम करीब 6:20 बजे की है जिसमें बाइक सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब हुआ जब बाइक सवारों ने एक ऑटो को ओवरटेक करके आगे बढ़ रहे थे,तभी विपरीत दिशा आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनको टक्कर मार दी,टक्कर इतना जबरदस्त रही कि बाइक सवार उक्त दोनों भाई काफी दूर जा गिरे जिनके सिर में काफी गंभीर चोट लगी,जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने सी एच सी बिरनों पहुंचकर दम तोड़ दिया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उनके पास मिले दस्तावेजों से पहचान हो सकी तो परिवार को सूचित किया गया।ज्ञातव्य हो कि मृतकों के पिता विदेश रहकर नौकरी करते हैं और मां गृहिणी हैं।मृतकों की एक बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये तत्पश्चात मुकामी पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर मर्चरी हाउस भेज दिया है।
दुर्घटना में सामिल कार चालक मौके से फरार हो गया है।इधर घटना जानकारी के बाद पूरे चिरैयाकोट क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है और गांव में परिवार समेत अन्य लोग का रो-रोकर बेसुध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *