आजमगढ़। जनपद के जहानागंज ब्लॉक अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के कैंपस में पैरामेडिकल कॉलेज की एकेडमिक बिल्डिंग का निर्माण भी होने जा रहा है।
यह बिल्डिंग नर्सिंग कॉलेज के बगल में बनेगी,जिसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। और शासन से करीब 17 करोड रुपए की स्वीकृति भी हो गई है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था (यूपीपीसीएल) उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को नामित किया गया है।यह बिल्डिंग ग्राउंड तथा दो फ्लोर की होगी।
पैरामेडिकल कालेज की बिल्डिंग का निर्माण होते ही यहां अन्य आवश्यकताऍ पूरी की जाएगी। इसमें पांच विषयों की 110 सीटों पर प्रतिवर्ष पढ़ाई होगी,जिसमें डीएमएलटी तथा डिप्लोमा इन इंश्योर टेक्नीशियन के लिए पच्चीस,पच्चीस सीटें तथा डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन तथा डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के लिए बीस-बीस सीट,डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री नेत्र विभाग के लिए 20 सीटें निर्धारित की गई हैं।
राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के प्रिंसिपल बीके राव ने कहा है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


