Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » न्यायालय में लम्बित प्रकरण फिरभी जमीन पर कब्जे का प्रयास,डायल 112 पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

न्यायालय में लम्बित प्रकरण फिरभी जमीन पर कब्जे का प्रयास,डायल 112 पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जमीनदुर्गा वार्ड में स्थित एक विवादित भूमि पर अवैध निर्माण का प्रयास किया गया।जिसका मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है,हालांकि सूचना पर पहुंचकर डायल 112 की पुलिस ने कार्य को रोक दिया।
जानकारी अनुसार उक्त भूमि गाटा संख्या 48, रकबा 71हेक्टेयर है,जिसका मामला हाईकोर्ट में लम्बे समय से चल रहा है किन्तु एक पक्ष इस पर चोरी से निर्माण कराना चाहा तो द्वितीय पक्ष की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हो रहे निर्माण कार्य को रोक कर दोनों पक्ष को मुकामी थाना पर तलब किया।
मामला वर्ष 1988 से चला आ रहा है,जब राजकिशोर बनाम हीरा केस (2527) की सेकेंड अपील दायर की गई थी। विपक्षी हीरा के भाइयों मोती और गनेश ने 1997 में इस जमीन को रामपूज और छजीलाल को बेच दिया।जबकि बिक्री की भूमि पर राजकिशोर के पक्ष में हाईकोर्ट का स्थगन आदेश लागू था।
छाजीलाल और रामपूज से हाल ही में,विपक्षी रमेश सिंह आदि मिलकर चुपके से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया और दोनों पक्षों को चिरैयाकोट थाने भेज दिया।

इस मामले में तहसील समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले के निस्तारण के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी,तबतक यथास्थिति बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *