Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » “अर्थ लाइट्स न्यूज 24 “के पत्रकार संजय यादव पर हुए हमले के पखवारे भर बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पत्रकारों ने किया प्रदर्शन,मुख्य मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

“अर्थ लाइट्स न्यूज 24 “के पत्रकार संजय यादव पर हुए हमले के पखवारे भर बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पत्रकारों ने किया प्रदर्शन,मुख्य मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़। जनपद के सैकड़ों पत्रकारों ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकार संजय यादव के उपर हुए हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
विदित हो कि पत्रकार श्री यादव के हमले के 18 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने से मर्माहत जिले के पत्रकार अब प्रशासन से आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है।
बताते हैं कि उक्त मामला रुकने की बजाय और तुल पकड़ता जा रहा है।क्योंकि मामले में प्रशासन चुप्पी साधे हुए है और आश्वासन को छोड़कर आज तक कुछ भी नहीं किया है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
घटना के 18 दिन बाद भी आजमगढ़ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में असफल है जिससे पत्रकार संगठनों में भरी रोष व्याप्त है,इसी को लेकर जिले भर के सैकड़ो पत्रकार सोमवार को नेहरू हाल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
आज देश के चौथे स्तंभ को भी धरना और जुलूस निकालकर प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग करना पड़ रहा है। पत्रकार संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि अगर तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे हम लोग पुलिस महानिदेशक एवं माननीय मुख्यमंत्री से भी इस मामले में मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
इस दौरान पत्रकार जितेंद्र मौर्य,विजय उपाध्याय,संतोष यादव,जितेंद्र मौर्य,सरस्वता नंद सिंह,बजरंगी,संजय यादव,विश्वकर्मा,रामकिशन यादव , विनोद राजभर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *