मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में लाइब्रेरी में बैठने को लेकर हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।गत चार दिन पूर्व हुई मारपीट के घटना की शिकायत दर्ज कराने से खुन्नस खाये दूसरे पक्ष ने शिकायत कर्ता के भाई पर हमला किया है।जिस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित सुल्तानीपुर निवासी अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय सन्तलाल विगत 11 नवंबर को सुल्तानीपुर बाजार स्थित एक लाइब्रेरी गया था जहां सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में प्रमोद यादव,आशीष यादव, अश्विनी यादव,अमित यादव और सोनू यादव ने मिलकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया था।
बताते हैं कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा अन्तर्गत 151 के तहत चालान करते हुए आपस

में सुलह करा दिया था,किन्तु बावजूद इसके दूसरे पक्ष ने शनिवार को अजय के भाई अजीत कुमार (31 वर्ष) को निशाना बनाया।तो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
खबर अनुसार अजीत कुमार चिरैयाकोट बाजार से खुर्द करमी गांव होते हुए अपने घर जा रहा था कि खुर्द करमी गांव के पास कुछ लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और अजीत को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर कहा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम थाने में शिकायत दर्ज कराने चले गए थे।
आरोपियों ने आगे धमकी दी कि अगर दोबारा शिकायत दर्ज कराई गई,तो तुमको जान से मार दिया जाएगा।पीड़ित के जोर से चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
किन्तु आरोपी जाते-जाते उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। अजय ने तत्काल डायल 1076 पर सूचना दी और थाने में लिखित तहरीर भी जिसके आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।


