विद्यालय से गायब प्रधानाध्यापक आने पर पत्रकार को देख भड़का
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 मुबारकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय 2 के गायब प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचते ही मौजूद पत्रकार को देख भड़क गये और हाता-पायी पर उतर आए।
वाक्या कुछ यूं है कि पत्रकार विजय उपाध्याय उक्त विद्यालय परिसर के ऑफिस में पहुंच कर विद्यालय में बच्चों के खेल सम्बंधित सामग्री की जानकारी लेना चाहा उस दौरान विद्यालय में चार अध्यापिका व दो अध्यापक मौजूद थे जबकि प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे,विद्यालय में खेल सामग्री के संबंध में पूछा गया तो उपस्थित शिक्षक विसम्भर चौरसिया ने बताया कि प्रधानाध्यापक किसी कार्य से बाहर गए हुए वह आएंगे तो जानकारी उपलब्ध करा देंगें।
तत्पश्चात पत्रकार विद्यालय के आफिस में बैठकर इंतजार कर रहा था तो देखा की बच्चे खेल-कूद रहे हैं जिसकी फोटोग्राफ ले ली और खबर कवरेज करने लगा तभी प्रधानाध्यापक हरेंद्र मौर्य भी आ गए,और आते ही एक अध्यापक को निर्देश देते हैं की खेलकूद की सामग्री दिखा दो कहते हुए पत्रकार के ऊपर हमलावर हो गये और हाता- पायी पर उतर आए ।तथा विद्यालय में समाचार संकलन का आदेश मांगते हुए विद्यालय परिसर से बाहर जाने को बोलने लगे। पत्रकार द्वारा खुद की स्वतंत्रता की बात को भी अनसुना किया तथा बार -बार दुर्व्यवहार करता रहा। इस दौरान पत्रकार विजय उपाध्याय ने मौके की वीडियो फुटेज के साथ घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया है।
घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई किए जाने की खबर नहीं है।जिससे पत्रकार समुदाय आक्रोशित है और उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
इधर उक्त घटना के बाद पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर सुनील कुमार सिंह से मुलाकात कर यह जानने का प्रयास किया कि यदि कोई शासनादेश हो जिसके तहत पत्रकार विद्यालय में बगैर अग्रिम आदेश के खबर कवरेज नहीं कर सकता है तो उसकी कापी उपलब्ध करा दिया जाए ,को उन्होंने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पत्रकार स्वतंत्र हैं, उन्हें खबर कवरेज करने के लिए किसी भी आदेश की अनुमति नहीं है ना तो मेरे पास कोई ऐसा आदेश है।




