Home » उत्तर प्रदेश » शहीद के याद में कुश्ती दंगल और मेला आयोजित

शहीद के याद में कुश्ती दंगल और मेला आयोजित

मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित देवखरी गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद पारशनाथ सिंह की याद में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।
ज्ञातब्य हो कि देवखरी गांव निवासी पारसनाथ सिंह 1965 में भारत पाकिस्तान सीमा पर कारगिल सेक्टर में शहीद हो गए थे,जिनकी याद में हर वर्ष 17 अक्टूबर को जनसहयोग से शानदार कुश्ती दंगल मेला का आयोजन किया जाता है।
उक्त परंपरा के तहत इस वर्ष भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता व मेला का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें दूर दराज से आए तमाम पहलवानों ने हिस्सा लिया।इस क्रम में चंदन पहलवान सरवां विजेता और उपविजेता गोविंद पहलवान हंसराजपुर रहे जबकि दूसरे चरण में विजेता पहलवान शुभम सरवां और उपविजेता चंदन समाउद्दीनपुर रहे।


इसी तरह अगले चरण के विजेता आदित्य-सरवां तो द्वितीय स्थान पर आनंद पहलवान हंसराजपुर- गाजीपुर रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अरुण सिंह पूर्व प्रमुख रानीपुर ने पहलवानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जबकि शिवशंकर सिंह, प्रदीप सिंह ददन, चंदन राणा,मंगल सिंह पहलवान,बृजेश कन्नौजिया प्रधान,संतोष यादव आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम के आयोजक श्रवण सिंह ,संजय सिंह संतोष सिंह मोहन सिंह, सुंदरम सिंह हरिकेश खरवार,राजीव सिंह आदि का हौसलाअफजाई करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *