शहीद के याद में कुश्ती दंगल और मेला आयोजित
मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित देवखरी गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद पारशनाथ सिंह की याद में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। ज्ञातब्य हो कि देवखरी गांव निवासी पारसनाथ सिंह 1965 में भारत पाकिस्तान सीमा पर कारगिल सेक्टर में शहीद हो गए थे,जिनकी याद में…