*बदहाली का दंश झेलता दूर संचार केंद्र बबुरा
=================
जनता को नहीं मिल पा रहा फोन सेवा का सही लाभ
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज ब्लॉक परिक्षेत्र स्थित दूरसंचार कें
द्र बबुरा सरकारी दुर्व्यव्स्था का शिकार हो अपनी पदहाली पर आंसू बहा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक उक्त दूर संचार केंद्र का निर्माण होने के समय क्षेत्रीय जनता को यह उम्मीद जगी थी कि नेटवर्क की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी जो कुछ समय तक हुआ भी ,किंतु इस समय वह उपकेंद्र सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही व कर्तव्य के प्रति उदासीनता के चलते अपनी बदहाली का रोना रो रहा है,तथा लोग बाग को फोन सेवाओं के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खबर है कि जब बिजली रहती है तो नेटवर्क रहता है अन्यथा नेटवर्क गायब हो जाता है जिससे बात नहीं हो पाती और लोगों को मजबूरन अदर कंपनियों के नेटवर्क से अपनी मोबाइल सेवा का लुफ्त उठाना पड़ता है।
जबकि बीएसएनल के हजारों उपभोक्ता हर माह रिचार्ज का पैसा खर्च करते हैं किंतु सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते।
इसी वजह से बहुत से लोग अपने सीम अन्य कंपनियों में पोर्ट कराकर तेजी से भाग रहे हैं जिससे विभाग को काफी नुकसान हो रहा है।
बावजूद इसके विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान न दिया जाना लोगों के समझ से परे है।
उक्त दूरसंचार उपेंद्र को देखने से ऐसा प्रतीत होता की कोई अधिकारी कर्मचारी उसकी हाल देखना भी मुनासिब नहीं समझता होगा।
क्योंकि उपकेंद्र के चारों तरफ बड़े-बड़े घास फूस उगे हुए देखे गए और भवन भी गंदा व छतिग्रस्त हाल में है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि वहां हर समय ताला बंद रहता है।


