मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस ने क्षेत्र स्थित एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना परिक्षेत्र स्थित एक गांव निवासिनी किशोरी की मां ने उसे बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
उक्त मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक और किशोरी के तलाश में जुट गई है।
किशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि थाना अंतर्गत ग्राम बहलोलपुर का रहने वाला अमुक युवक पहले से हमारे गांव आया करता था,जो गत बृहस्पतिवार को भी आया और घर पर बेटी को अकेला देख उसको बहला फुसला कर भगा ले गया।
उक्त के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि किशोरी के मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा बीएनएस 166/ 24,137(2)87 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है।


