मऊ के चिरैयाकोट थाना परिसर में संपूर्ण थाना समाधान दिवस दिवसाधिकारी आलोक रंजन सिंह तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल सात शिकायतें आयीं जिसमें से दो मामले का मौके पर निस्तारण किया गया।तथा शेष पांच के लिए टीम गठित करके सभी संबंधित लेखपाल को दे दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार मौके पर निस्तारित हुए मामले में एक बहलोलपुर गांव स्थित मंदिर के जमीन से संबंधित था तथा दूसरा लरेवां गांव के चकमार्ग से जुड़ा था ।
जबकि शेष पांच मामलों के लिए दिवसाधिकारी ने अलग-अलग टीम गठित कर उनको जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु सम्बंधित जन को निर्देशित किया।इस दौरान थानाध्यक्ष योगेश यादव,राजस्व निरीक्षक जितेंद्रधर द्विवेदी,लेखपाल अविनाश सिंह, सर्वेश सिंह,इंद्रमणि सिंह,विनोद गिरी आदि लोग मौजूद रहे है।





