मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला को मारपीट कर घायल किए जाने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित राजापुर गांव में शनिवार सुबह पहर धान का बोझ लेकर घर जा रही सुगनी देवी 45 वर्षीय महिला को, उसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने पुरानीरंजिश में लाठी दण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार इस घटना में आरोपी रंजू पत्नी रामसिंगार यादव, सहित उनके पुत्रगण पप्पू,मनोज और अशोक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 115(2),352, 352(2)के तहत पंजीकृत कर लिया गया तथा घायल को सीएचसी रानीपुर भेचकर उपचार कराया जा रहा है।


