आजमगढ़ । लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संयोजक शिव मोहन शिल्पकार ने दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर
कई गांव में गरीब मजदूर वर्ग को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस क्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश ( पूर्वी)
के प्रदेश संयोजक श्री शिल्पकार ने दीप उत्सव महोत्सव कार्यक्रम
में गरीब, वंचित शोषित वर्ग के बीच में दीपावली मनाते हुए उनको मिठाई खिलाकर संघर्षरत रहने का आवाह्न किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह दीपावली के दिन दीप प्रज्जवलित होने के बाद सारे अंधेरे दूर हो जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप लोग भी अपने मन और दिल,मस्तिक में ऐसा दीप जलाएं की जीवन की मुख्य धारा से डर,भय,अपराध जैसे कार्यों से मुक्त हो जायें।
इस कड़ी में उन्होंने कहा कि सामाजिक ताने बाने में अपने हक और अधिकारों की प्राप्ति करें। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें लोकतंत्र को मजबूत करना प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है इसलिए अहम है अपने कर्तव्य को कुशलतापूर्वक निर्वाह करना।
उन्होंन कहा कि आने वाले पीढ़ियों को भी मार्ग देकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने का काम हम सबको करना होगा।
इस कड़ी में उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़
के ऊंचा गांव,मोलनापुर,तमौली, सलारपुर, सैदवारा,आदि दर्जनों
गांव के गरीब लोगों में मिष्ठान वितरित कर उनका आशीर्वाद और
सहयोग प्राप्त किया। तथा पार्टी के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के समय मोहम्मद आबिद, लल्लू, बेचन, अनिल शर्मा, दुर्बल उर्फ बीरबल, रामचंद्र,मूलचंद, खटवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।


