मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत की खबर है ,जिससे पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थानान्तर्गत मोहरबापुर निवासी मिलन कुमार(28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र राम नामक युवक की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना में मौत की खबर है ।बताते हैं कि मृतक अपने मौसी के लड़की की शादी कार्यक्रम मुहम्मदाबाद गोहना स्थित मैरिज हाल में सामिल होने के पश्चात मोटरसाइकिल द्वारा घर आ रहा था।
परिजनों के अनुसार 14/15 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे
वह शादी कार्यक्रम में से घर के लिए निकला था,किन्तु घर नहीं पहुंच सका।
क्योंकि आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग स्थित भीखमपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई जिससे उसकी मौत हुई। घटना के बारे में किसी को पता तक नहीं चला कि दुर्घटना कैसे हुई है।
शुक्रवार सुबह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया गया।जिसकी जानकारी से पूरे गांव में कोहराम सा मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के बड़े भाई कमलेश द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु मऊ भेज दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में लोग थाने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार सिंह ,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिध राजेश भारती आदि लोग सामिल रहे।


