मऊ। अपने स्थापना दिवस पर लेखपाल संघ ने विविध कार्यक्रम आयोजित कर वृद्धजनों में फल वितरित किया।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ 14 नवंबर 1962 को स्थापित हुआ था, उसी के तहत गुरुवार को मोहम्मदाबाद गोहाना में लेखपाल संघ द्वारा अपना स्थापना दिवस एक समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा व महामंत्री बिंद्रा प्रसाद श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद व नमन किया गया ।
तत्पश्चात नव नियुक्त लेखपालों को संघ की सदस्यता दिलाई गई । जिनका संगठन के लोग ने फूल मालाओं से स्वागत भी किया,इस दौरान राजस्व लेखपाल पद से राजस्व निरीक्षक कानूनगो पद की पदोन्नति प्राप्त किये जितेंद्र द्विवेदी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव,सर्वेश कुमार महामंत्री, शेखर सुरेंद्रनाथ चौहान
ने अपने विचार रखे । इस दौरान लेखपाल अभय यादव,निधि गुप्ता ,शिवकुमार,अभिमन्यु,रामजनम ,सहित निर्भय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के सभी सदस्यों ने मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्ध आश्रम जाकर वृद्धजनों में फल वितरित कर अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को समाप्त किया।


