Home » उत्तर प्रदेश » स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर में डस्टबिन वितरित,विभाग के दावे को मुंह चिढ़ा रहे कचरे

स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर में डस्टबिन वितरित,विभाग के दावे को मुंह चिढ़ा रहे कचरे

मऊ। कचरा मुक्त एवं स्वच्छ शहर अभियान के तहत जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत प्रशासन द्वारा परिक्षेत्र में डस्टबिन वितरण
का कार्य किया गया।जबकि नगर क्षेत्र में जगह-जगह जमें कूड़े-कचरे का ढेर अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है।
विदित हो कि अधिशासी अधिकारी डॉक्टर सीएल तिवारी के निर्देशन में शुक्रवार को इस कार्यक्रम के तहत घूम-घूम कर लोगों में डस्टबिन बांटी गयी।
विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार नगर प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि घरों से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में रखें और कचरे की गाड़ी आने पर उसमें डाल दें ,इधर-उधर कचरा न फेकें ,क्योंकि कचरा इधर-उधर फैलने से
गंदगी होती है जो संक्रमण फैलाने में सहायक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम नगर को कचरा मुक्त व स्वच्छ शहर अभियान के क्रम में चलाया जा रहा है जिसमें आम जनमानस की सहयोगात्मक सहभागिता आवश्यक है ।
उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि कचरा सड़क पर ना फेकें एवं प्लास्टिक को अलग करके ही दें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी द्वारा कूड़ा कचरा इधर-उधर फेंका जाएगातो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाया जाएगा।
अभियान के देखरेख की जिम्मेदारी लिपिक ऋतिक त्रिपाठी व सुपरवाइजर आमिर व संतोष को सौंपी गई है।हालांकि
किन्तु इनके दावे के विपरित शुक्रवार को जो देखा गया उससे नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे की धज्जियां उड़ती नजर आईं।क्योंकि नगर में जगह-जगह लगे कूड़े-करकट के ढेर देखने से कुछ ऐसा प्रतीत हुआ।
इस क्रम में नगर के आजमगढ़- गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित दरियापट्टी वार्ड व यूसुफाबाद वार्ड के रामलीला मैदान सहित वार्ड नंबर 14 में डाक्टर मकबूल के घर के सामने व खरिहानी मार्ग स्थित श्याम वाटिका के पुरब आदि जगहों पर लगे कूड़े-करकट का अंम्बार बतौर उदाहरण देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *