मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत हाफिजपुर गांव निवासी एक नौजवान कतर में नौकरी के समय हुई दुर्घटना में दम तोड़ दिया था जिसका शव गांव पहुंचने पर हर तरफ मातम छा गया।
ज्ञात हो कि थानान्तर्गत हाफिजपुर गांव निवासी जयप्रकाश भारती 42 वर्ष नामक युवक कतर मुल्क स्थित स्मार्ट हाउस कंपनी में कार्य करता था,जहां विगत दिनों कार्य करते समय वह लगभग चार मीटर ऊंचाई से गिर गया था। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी,जहां उपचार के दौरान गत 9 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया था।
लेहाजा दोनों मुल्कों की कागजी कार्रवाई उपरांत बृहस्पतिवार देर रात को शव पैत्रिक गांव हाफिजपुर पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया।तथा परिजनों के रुदन से लोग अश्रुपूरित हो उठे ।बाद में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया ।
बताते चलें कि मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता देवी सहित पुत्र आकश कुमार 18 वर्ष, पुत्री विद्योतिमा 17 वर्ष, रत्नावली 15 वर्ष और अंशिका 10 वर्ष को छोड़ चला गया।


