मऊ। कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी पूर्ण न होना और बनी दीवारों का गिरना सवालों को जन्म दे रहा है।जबकि नगर प्रशासन का कहना है शासन से बजट ही आधा मिला हैतो कैसे पुरा हो कार्य।
मामला जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित वार्ड नंबर एक रसूलपुर से जुड़ा हुआ है,जिसके लिए विगत वर्ष 2022 में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रस्ताव पारित करके करीब 25 लाख रुपए की लागत से हिन्दु कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल एवं उसमें कुछ कमरे सहित गेट लगाए जाने का कार्य होना था।
बताते हैं कि उक्त प्रस्ताव के आधार पर सारी प्रक्रिया पूर्ण करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था,किंतु कुछदिन कार्य कराने के बाद सम्बन्धित ठेकेदार लापता हो गया।और उक्त निर्माणकार्य आधा-अधूरा रह गया।,पिछले 2 वर्षों से वहां कार्य ठप है जो कई सवालों को जन्म दे रहा है।
क्योंकि अभी तक कार्य सम्पूर्ण हुआ नहीं और बाउंड्रीवाल जगह-जगह से गिरनी शुरु हो गई है।जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता स्वयं वयां कर रही है।हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य 25लाख की लागत से होना था,जिसकी प्रथम किस्त रुपये 12 लाख ही शासन से प्राप्त का कार्य हुआ।
उन्होंनें कहा कि उस निर्माण कार्य का जे ई के साथ निरीक्षण किया गया है ,तथा शासन प्रस्ताव भेज कर शेष धनराशि की डिमांड की गई स्वीकृत धनराशि आने के उपरांत कार्य पूरा करा दिया जायेगा।


