Home » उत्तर प्रदेश » मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीज़ों को मिलीं निःशुल्क दवाइयाँ

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीज़ों को मिलीं निःशुल्क दवाइयाँ

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो मरीजों का नि:शुल्क उपचार व दवाई दी गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला डाक्टर धर्मेंद्रमणि त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित हुआ,जिसमें क्षेत्रीय डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई ,इस दौरान आए कुल 141 मरीज़ों को जांच बाद निःशुल्क दवाइयां दी गईं।
इस दौरान चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सभी मरीजों की जांच व देखभाल कर सेवाएं प्रदान किया।और आये हुए सभी को निशुल्क दवाइयाँ भी दी ।

पानी उबाल कर पीने की दी सलाह
——————————————–

डाक्टर धर्मेन्द्रमणि त्रिपाठी ने मेले में आए लोगों इस सर्द मौसम की शुरुआत को लेकर आम जन को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस समय मौसमी बुखार,प्लेटलेट की कमी,उलटी,दस्त,सर्दीजुकाम और डायरिया जैसी समस्याओं में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा कि खासकर मौसम बदलाव के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है जिससे क्षेत्रवासियों से अपील है कि पानी उबाल कर पियें और अपने आस-पास गंदगी,कूड़ा-करकट और जंगल झाड़ियों की साफ सफाई करा लें, क्यूंकि मच्छरों से बचाव होगा,साथ ही लोग मच्छर दानी का उपयोग करें तो बेहतर होगा और गर्म कपड़े पहनें। ठंड से बचाव होता रहेगा इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ,सुशील यादव,प्रमोद कुमार, अनीता,निरज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *