मऊ। जनपद के चिरैयाकोट परिक्षेत्र स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी में पुरातन छात्र परिषद सदस्य द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को जरूरत का सामान दिया गया।
जानकारी अनुसार पुरातन छात्र परिषद सदस्य रवि प्रकाश सिंह के पिता शिवपूजन सिंह व सुपुत्र दिनकर सिंह के द्वारा विद्यालय के 21 बच्चों को जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। उनको मदद के रुप में आवश्यक सामान जैसे ठंडक से बचाव हेतु कपड़े,स्कूल बैग, मोजा,टोपी, टिफिन,कापी. कटर, पेंसिल,कलम प्रदान कराकर उनका का उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने उनके द्वारा किए गए इस नेक व सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि सराहना की। इस मौके पर शिवशंकर सिंह अध्यक्ष प्रबन्ध समिति,भीम प्रताप सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी,दिनकर सिंह,मु अयूब खां,बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन मऊ,अभिषेक सिंह,ओमप्रकाशमौर्य,बसन्तवैष्णव,लल्लन,श्यामा,सीमा,अंजू,सुशीला,विभा सिंह और विद्यालय के सभी बच्चे आदि उपस्थित रहे ।


