Home » क्राइम » दुर्घटना का एफआईआर दर्ज

दुर्घटना का एफआईआर दर्ज

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत हुसेनाबाद के पास घटित सड़क दुर्घटना में घायल के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने की खबर है ।
ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को थानान्तर्गत भेड़ियाधर गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र स्वर्गीय हरदेव यादव अपनी पत्नी सीता देवी को लेकर दवा के लिए मोहम्मदाबाद गोहाना द्वारा बाइक जा रहे थे,कि हुसेनाबाद गांव के पास एक तेज गति पिकअप ने धक्का मार दिया,जिसमें पति -पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज अभी जारी है ।
उक्त मामले में उनके भाई चंद्रभान यादव द्वारा दी गई तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल पिकअप गाड़ी सहित पर धारा 281 125 ए 125 बी के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।