मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत हुसेनाबाद गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्थानीय थानान्तर्गत भेड़ियाधर गांव निवासी चुन्नीलाल (55) पुत्र हरदेव यादव अपनी पत्नी सीता देवी (50) वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर द्वारा किसी कार्य हेतु मोहम्मदाबाद जा रहे थे,बताते हैं कि वे जब चिरैयाकोट मोहम्मदाबाद मार्ग स्थित हुसेनाबाद गांव के पास पहुंचे तभी मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही एक तेज गति पिकअप गाड़ी ने जोरदार धक्का मार दिया ।धक्का इतना तीव्र था कि लगने के बाद पति-पत्नी अलग- अलग स्थानों पर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें उनकी पत्नी का जहां पैर टूटा है वहीं इनका एक हाथ फैक्चर होना बताया गया है।
घटना के बाद पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर नाले में धंसकर पलट गई और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु मऊ जनपद मुख्यालय स्थित प्रकाश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।


