मऊ। जनपद के चिरैयाकोट परिक्षेत्र स्थित पी.के.एस. पब्लिक स्कूल में आगामी 15 दिसम्बर को एक विशेष कार्यक्रम “समन्वय 2.0” का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा,रचनात्मकता और उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक सुंदर अवसर होगा ।उक्त आशय की जानकारी परवेज अहमद खान प्रबंधक ने देते हुए बतया कि उक्त कार्यक्रम विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।जिसमें बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।जिनके उत्साहवर्धन के लिए क्षेत्रीय नागरिक व अभिभावकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण है,ताकि उनकी प्रगति और हुनर को साझा किया जा सके।


